गुरुवार, ८ जुलै, २०१०

Dedicated to All Sincere Software Developers - Inspired by Rog Film

Please keep the video running at the background while reading this thread






Developer> पिछले गुरुवार को मैंने resign करने की कोशिश की.. ख़ास वजह नहीं हैं - कोई ऑफर भी नहीं हैं.
मन ऊब गया हैं. वही deliverables - escalations. घर ऑफिस - ऑफिस घर - घर ऑफिस. team lead, managers, client, चमचे. आये दिन अपने queue में issues को solve करना.
शिकायत नहीं हैं. अब IT professional की नौकरी की हैं तो उतना तो होगा ही.

अजीब सा एहसास हैं मन में - अजीब. जैसे नया issue निकलता हैं, में वोही पुराना हूँ, request वोही पुरानी हैं. वैसे ही चली जा रही हैं. मुझे लगा के भाई - ये जो deliverables की गाडी चल रही हैं, उसकी में चैन खीचता हूँ और में उतर जाता हूँ.

Manager> तो किया क्यों नहीं?

Developer> तीन वजह हैं.
पहली - हमारी onsite-coordinator, client को रिपोर्ट करती हैं और वोह deliveries के लिए accountable होती हैं. मैंने कहा यार अपना सुकून खरीदने के लिए साला उसकी image क्यों waste karu?
दूसरी - मेरा sub-ordinate हैं मुन्ना. उसका confirmation appraisal था - next month rating थी. मैंने सोचा अगर में जाऊँगा, तो उसकी rating ख़राब हो जायेगी.
तीसरी - जब मेरे mouse का cursor resignation के button पे गया, मेरा ध्यान गया inbox की तरफ. नए request में बहुत ही बढ़िया enhancement request थी. मैंने सोचा के इस request को open रख के तो नहीं switch किया जा सकता.

में गया POC करने के लिए. POC complete करके resign किया तो, वो page hang हो गया. वो फट गया. उसके बाद मेरा resignation का दिल नहीं करा.

Manager> इसी को bug कहते हैं मेरे भाई. इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ेंगे.

Developer> Hmm...

Manager> अच्छा ये बताओ. Work satisfaction तो लगता हैं ठीक से?

Developer> नहीं मिल रहा. अं हं.

Manager> कबसे satisfied नहीं हो?

Developer> 4-5 प्रोजेक्ट से. 4-5 प्रोजेक्ट.

Manager> आखरी बार काम से satisfied कब थे?

Developer> कब खुश था? पिछली बार में जब onsite गया था, client location पे implementation का काम किया था, वह हुआ था खुश. बहुत खुश. में काम करता रहा - घंटो. ख़ुशी तो onsite पे implementation के वक़्त आती हैं manager साहब.

Manager> Anyway. में तुम्हारे tickets बदल देता हूँ. शायद इससे कुछ satisfaction मिले. इससे भी कुछ फरक नहीं पड़ा तो we might have to change your responsibility.

Developer> Responsibility - documentation - documentation का काम देंगे आप? OK.

४ टिप्पण्या:

Unknown म्हणाले...

haha...jabardast..!! And very true situation of each & every IT professional :)

Unknown म्हणाले...
ही टिप्पणी लेखकाना हलविली आहे.
Unknown म्हणाले...

artist..i like artist..!

Rahul Malhotra म्हणाले...

Nice ones! a. Page hang ho gaya!! b. Documentation denge Documentation ;)